Monday, May 23, 2016

नीले मेघा

ये सावन, ये भीगा सा सावन
छप से मुझे छू कर गया

झीनी सी चादर में
छनते हुए बादल ने
बूंदों को झटक दिया

नीले मेघा, नीले मेघा
टप से गिर, छलके जा

नीले मेघा, नीले मेघा
टप से गिर, छलके जा