ये सावन
नीले मेघा
भीगा सा सावन
झटक के आँचल
मुझपे गया
छोटी सी बूंदो ने
फिसल के मेरे काँधे से
रूह को मेरे
छू दिया
नीले मेघा
ओ नीले मेघा
टप से गिर
छप के जा
नीले मेघा
ओ नीले मेघा
मिट्टी की
महक उड़ा
मिट्टी की
महक उड़ा
No comments:
Post a Comment