चाँद के चेहरे पर जो काले काले निशान है,
सूरज की लाल आग के ये लाल से प्रहार है,
रोया रे चँदा तू खड़े अकेले सबके सामने,
पर छुप गयी आवाज़ वो प्रकाश के अंधकार मे |
सूरज ने बनाई सबपे अपनी ऐसी धोंस है,
ना सुन सका इंसान, ना सुन सका भगवान है,
सफेद आचारद है, सफेद ये करम है,
कोई जो पूछे सूरज से, तो कहता ये भ्रम है |
चँदा रे..... चँदा रे..... चँदा रे.... चँदा रे
क्यों चुप हुआ चँदा रे, क्यों छुप गया चँदा रे,
खट्टे से आँसू उसके सूखे पड़े है फर्श पे,
साँसों मे एक सिसक है, सीने मे एक कसक है,
प्रतिशोध के ज्वाला से जल रहा ये तन है |
कमजोर दिल मे दौड़ती ये रक्त की प्रवाह है,
ये मौत का आगाज़ है, ये मौत की गुहार है,
युध के शुरू मे एक सन्नाटे के पुकार है,
ये मौत का आगाज़ है, ये मौत की गुहार है,
वीर के लहू से भीगी कहती ये कटार है,
ये मौत का आगाज़ है, ये मौत की गुहार है,
सफेद साडीयो से पूछे सिंदूर के नेशन है,
ये मौत का आगाज़ है, ये मौत की गुहार है,
तारों ने सुनी बात वो जो कोई भी ना सुन सका,
लगाई ऐसी घात फिर के सूर्य भी ना बच सका,
खून की लालिमा से बिखरा ये सूर्यास्त है,
चँदा के वरों से कहराई आज फिर ये शाम है|
स्वाहा स्वाहा हो के, आज बन गया वो रख है,
कालिख सा यू बिखर के काली कर गया वो रात है,
उसपे जो चमका चँदा आज बन गया प्रमाण है,
बेबस के इंक़लाब से आज बदला है संसार ये|
No comments:
Post a Comment