Sunday, June 23, 2013

नही होना माँ मुझको बड़ा


नही होना माँ मुझको बड़ा, नही होना माँ तुझसे जुदा,

तेरी आँचल के सायों मे, मुझको जीना है तेरी बाहों मे,
तेरी उंगली के सहारों से .....

नही होना माँ मुझको बड़ा, नही होना माँ तुझसे जुदा,

बचपन मे सोचा था ये, एक दिन बड़ा बनूगा मैं,
पर घर को जब मैने था छोड़ा, मन ने मेरे मुझसे कहा,
नही होना है मुझको बड़ा, नही होना माँ तुझसे जुदा |

स्टेशन से गाड़ी जो चल पड़ी, तू मेरी आखों से ओंझल हुई,
तब याद आया तेरा कहना...
जल्दी से तू हो जा बड़ा, ना सता माँ को तू इतना |

पर माँ ना समझे तू ये भी जरा, के नही होना है मुझको बड़ा,
ना सताउँगा तुझको पक्का, बस करना माँ तू खुद से जुदा |

नही होना माँ मुझको बड़ा, नही होना माँ तुझसे जुदा |

No comments:

Post a Comment