मेरी जिंदगी तो बचपन मे ही रह गयी,
हर दिन चलना सीखती है ये,
और हर सुबह भूल जाती है,
मंज़िलों के फंदे राहों मे,
झटक लेते, उठा हवा मे,
झूला समझ, हस उठती है ये,
पर गिरती है जब जमी को,
चिल्ला चिल्ला कर रोती है वो,
एक दिन फिर ढल जाता है शाम को,
और फिर चलना सेखती है नयी सुबह को,
छोड़ उन आँसू की ओस सूखे वक़्त की फर्श पर |
हर दिन चलना सीखती है ये,
और हर सुबह भूल जाती है,
मंज़िलों के फंदे राहों मे,
झटक लेते, उठा हवा मे,
झूला समझ, हस उठती है ये,
पर गिरती है जब जमी को,
चिल्ला चिल्ला कर रोती है वो,
एक दिन फिर ढल जाता है शाम को,
और फिर चलना सेखती है नयी सुबह को,
छोड़ उन आँसू की ओस सूखे वक़्त की फर्श पर |
No comments:
Post a Comment