बोले लाओ एक नाम
अगर बनाना है पहचान
कागज पे लिख नाम
बनाएंगे पँचांग
कागज पे कागज
पहचान पे पहचान
सजा एक दूजे पे
बने फाइल के माकन
माकन पे माकन
बने बहुमंजिली विभाग
विभागों की दुकाने
दुकानो के बाजार
चल सजा के अपना मंच
जम्हूरियत नाच अपना नाच
फिर कई रोज बाद
मै आया ढूंढने अपनी पहचान
बोले लाओ कागज
कागज जिनके हो दाम
बिन दाम की चीजे
बदनाम सी कमीजें
जिनको पहने वही
जिसके ना हो कोई भतीजे
ना बेटे, ना पर्जे
सब जेबों में कर्जे
इस बाजार में चर्चे
के एक घटना में घट के
फाइलओं में दब के
जम्हूरियत मर गयी
अगर बनाना है पहचान
कागज पे लिख नाम
बनाएंगे पँचांग
कागज पे कागज
पहचान पे पहचान
सजा एक दूजे पे
बने फाइल के माकन
माकन पे माकन
बने बहुमंजिली विभाग
विभागों की दुकाने
दुकानो के बाजार
चल सजा के अपना मंच
जम्हूरियत नाच अपना नाच
फिर कई रोज बाद
मै आया ढूंढने अपनी पहचान
बोले लाओ कागज
कागज जिनके हो दाम
बिन दाम की चीजे
बदनाम सी कमीजें
जिनको पहने वही
जिसके ना हो कोई भतीजे
ना बेटे, ना पर्जे
सब जेबों में कर्जे
इस बाजार में चर्चे
के एक घटना में घट के
फाइलओं में दब के
जम्हूरियत मर गयी