ये वक़्त से ज्यादा पढ़ी हुई किताबें
दोबारा दोहरा, कई बार
जैसे तुमको
के एक ख्याल भी अब
वो कागज
जिसपे नज्म कई बार
लिखी मिटाई गयी है
निशान है
स्याही नहीं
गुद गयी है
कमजोर
कतरा कतरा होने का
खतरा है
जो बहुत ज्यादा
रट ली गई है
मैंने तो कवर की
परतें तक उचाड़ फैंकी है
के कही कुछ
नया मिल जाये
पर भूल गया था
के तुमने लिखना छोड़ दिया है
दोबारा दोहरा, कई बार
जैसे तुमको
के एक ख्याल भी अब
वो कागज
जिसपे नज्म कई बार
लिखी मिटाई गयी है
निशान है
स्याही नहीं
गुद गयी है
कमजोर
कतरा कतरा होने का
खतरा है
जो बहुत ज्यादा
रट ली गई है
मैंने तो कवर की
परतें तक उचाड़ फैंकी है
के कही कुछ
नया मिल जाये
पर भूल गया था
के तुमने लिखना छोड़ दिया है
No comments:
Post a Comment