ये डायरी खतम होने जा रही है
मैंने अनजान लम्हों के चाटे इसके चेहरे पर छपे है
इसके वफादारी की इन्तेहां हुए जा रही है
ये समझ गयी है मेरी सांसे लम्बी है
और इसके कागज कम
इसी लिए थोड़ी सठिया गयी है
बूढी हो गयी है
बॉन्डिंग पर इसके झुर्रियां पड़ गयी हैं
वजन भी थोड़ा बढ़ गया है
कुछ फटे से निशान भी हैं कोनो पे
कुछ पानी के धब्बे हैं किसी बारिश के
अपनी कुचली मुरझाई आँखों से देखती है मुझे
अपने सीने आप बीती स्याहियों की महक समेटे
ये बौखलाती नहीं अब नई नई नज्मों के शोर से
उन्हें अब ये लोरियों से सुलाना जानती है
उसके कागज से मेरे हाथ जब ठंडी चुराते थे, ये बहकती थी
अब सम्हलना जान गयी है, मुझे पहचान गयी है
ये मिलना जरूरी था, अब छूटना जरूरी है
मै एक दिन किसी दराज की ताबूत में दफन कर दूंगा इसे
ये इतना भाप गई है, मतलबी सी हो गयी है
जब मै पन्ने पलटता हूँ पीछे के, कुछ पुरानी बातें बड़बड़ाती है
अनसुना करना लाजमी नहीं, सुन कर चुप रहना मुमकिन नहीं
इस लिए तो ये कलम, आज बगावत कर रहा है
तेरी जुबां गा रहा है
तुझसे वफ़ा कर रहा है