ये लाज
ना ले जाये
ये जमाना
बिन पहरे लगा
इसे बचाना
किस घर में
घूँघट में
छुपा है
या तेरी निगाह में
बसा है
अगर बूझो
तो मुझे बताना
ये लाज
ना ले जाये
ये जमाना
बिन पहरे लगा
इसे बचाना
अख्तियरों में
उसके
कमी है
या तेरी
जुबां में नफ़ी है
सोचो
क्या ये है बहाना
ये लाज
ना ले जाये
ये जमाना
बिन पहरे लगा
इसे बचाना
ना ले जाये
ये जमाना
बिन पहरे लगा
इसे बचाना
किस घर में
घूँघट में
छुपा है
या तेरी निगाह में
बसा है
अगर बूझो
तो मुझे बताना
ये लाज
ना ले जाये
ये जमाना
बिन पहरे लगा
इसे बचाना
अख्तियरों में
उसके
कमी है
या तेरी
जुबां में नफ़ी है
सोचो
क्या ये है बहाना
ये लाज
ना ले जाये
ये जमाना
बिन पहरे लगा
इसे बचाना
No comments:
Post a Comment