Wednesday, January 20, 2016

बड़ा ही मासूम ख्याल है

बड़ा ही मासूम ख्याल है
भीगी हुई रुई सा
आटों की लोई सा
शीशों पे पटकी गई
रौशनी के छर्रों सा

बड़ा ही मासूम ख्याल है
जैसे पानी में कूदा कुछ
पट से, पर दिखा नहीं
मै ढूँढता हूँ
हिलकोरा तो उठा होगा ना कहीं

बड़ा ही मासूम ख्याल है
साहब! बस मैंने उसे पकड़ा नहीं
ना जाने क्यों जाने दिया
साला जेब कुतर गया
मै अभी तक खड़ा वहीँ

बड़ा ही मासूम ख्याल है
कह गया था ग़ालिब कभी
मेरे कानो में अब फुसफुसाहट है
शेरों की, ग़ज़लों की
कबूतरों की, गुटरगूँ की

बड़ा ही मासूम ख्याल है 

No comments:

Post a Comment