मेरी आँखों में आसु थे
उसकी हाथों में ठंडी हवा
जो पोत दिया उसने मेरे चहरे पे
मेरे होठ ठंडे पड़ चुके हैं
थरथरा रहे हैं
जैसे बर्फ में पेड़ बादल हो जाते हैं
ऐसे ही कुछ, में किसी का ख्याल हो चूका हूँ
भुला देने की वजह हो चूका हूँ
उसकी हाथों में ठंडी हवा
जो पोत दिया उसने मेरे चहरे पे
मेरे होठ ठंडे पड़ चुके हैं
थरथरा रहे हैं
जैसे बर्फ में पेड़ बादल हो जाते हैं
ऐसे ही कुछ, में किसी का ख्याल हो चूका हूँ
भुला देने की वजह हो चूका हूँ
No comments:
Post a Comment