Tuesday, January 26, 2016

इतिहास

इतिहास
रोटी पर जले हुए काले धब्बे सा होता है
जो विजेता के बगल में बैठे चापलूस ने सेका होता है
मुद्दा बनाने के लिए
चापलूसों को रोटी दिलाने के लिए

क्यों नहीं लिखता कोई
उस अकेली सुबह का इतिहास
जो हर दिन जंगल में घूमने आती है

या उस ठंडी हवा में सूखती कमीज पर
जो सूखते सूखते सूख जाती है

या उस आदमी पे
जो आजादी नहीं चाहता था
और आजादी के दिन मारा गया

क्या इतिहास इतना अधूरा है
के अधूरी चीजे उसमे कभी न पूरी हो पाए

या इतिहास पूरी हुई चीजों का संकलन है
जहां अधूरी चीजों की जगह नहीं

मुझे पता नहीं
आप ही बताइयेगा
अपने इतिहास में
नमस्कार

No comments:

Post a Comment