Saturday, August 16, 2014

जलते इंसान

क्यों नहीं उतर आता सूरज जमी पर
बाटने अपनी रौशनी, जगमगाने इस जग को

क्या सोचता है,
                 चौंधियाई आँखों से छुप जायेगे ये मंजर

या डरता है,
                के जलते इंसान, बुझा देंगे उसकी जोत को

No comments:

Post a Comment