खुदा के है दर से जो मिली
है छोटी सी ये जिन्दगी
सादी सी है पर रंग भरी
रौशनी से धुली पड़ी
पतंगों सा क्यों झूमे फिरे
बाती सा जल जल यूँ मरे
बोलो अगर तो ये बातें हैं
चुभती है, तो ये काटें हैं
जिलो इन्हे तो ये इबादत है
वरना ये सब एक बगावत है
है छोटी सी ये जिन्दगी
सादी सी है पर रंग भरी
रौशनी से धुली पड़ी
पतंगों सा क्यों झूमे फिरे
बाती सा जल जल यूँ मरे
बोलो अगर तो ये बातें हैं
चुभती है, तो ये काटें हैं
जिलो इन्हे तो ये इबादत है
वरना ये सब एक बगावत है
No comments:
Post a Comment