Saturday, August 16, 2014

संघर्ष

इन आसुओं में कटी मैंने जिंदगी, पर कोई कही मुझको भुला नहीं
वो चलती आँधी मुझसे ये कह गयी, तेरी यादों में कोई खोया कहीं

गूंगी फरियादें, बेहरी है आदते,
खुरदुरे से दिन है रेशम सी बातें
चाहतों को अब ये पैसों से नापे
पलटती फ़ित्रतो से हिलता जहां ये

कहते है वो इतनी सी बात है
बस चलता जा तू सीधी कतार है
ख्यालों पे परदे दाल के जिंदगी बना लो
और कोई सोंचे तो तुम उसको चुरा लो

इन आंसुओं में कटी मैंने जिंदगी, पर तुमने कभी मुझको समझा नहीं
वो चलती अंधी कब की थम गयी, जाते जाते मुझको तुम सा कर गयी


No comments:

Post a Comment