ये दीवारें मिट्टी की, कमजोर है
वक़्त कभी भी तोड़ सकता है इन्हे
डर लगता है हमे घर बसाने से
पर तेरा ये महफूज रखने का भरोसा हमपे
एहसास देता है, के हम सम्हाल लेंगे सब
के इन दीवारों के मकान को घर बना लेंगे हम
वक़्त कभी भी तोड़ सकता है इन्हे
डर लगता है हमे घर बसाने से
पर तेरा ये महफूज रखने का भरोसा हमपे
एहसास देता है, के हम सम्हाल लेंगे सब
के इन दीवारों के मकान को घर बना लेंगे हम
No comments:
Post a Comment