मै पैदा होने का क़र्ज़ बीते वक़्त से चूका रहा था
मै बीते बरस के मातम का जश्न माना रहा था
ये आधा काला कोयले सा
ये आधा जला सफ़ेद राख सा
दो हिस्सों में बटा
कटा वक़्त मेरा
मै तो ये मान के बैठा था की ये आग कल की
कब की बुझ गयी होगी
पर वो एक चिंगारी
हवा से उठ के आई
जैसे किसी ने झोका हो मेरी ओर
फिर पूरा दिन
मेरा मन उसमे जल जाने की जिद में दौड़ा
और मै उसे सम्हालने की
मै बीते बरस के मातम का जश्न माना रहा था
ये आधा काला कोयले सा
ये आधा जला सफ़ेद राख सा
दो हिस्सों में बटा
कटा वक़्त मेरा
मै तो ये मान के बैठा था की ये आग कल की
कब की बुझ गयी होगी
पर वो एक चिंगारी
हवा से उठ के आई
जैसे किसी ने झोका हो मेरी ओर
फिर पूरा दिन
मेरा मन उसमे जल जाने की जिद में दौड़ा
और मै उसे सम्हालने की
जब थकी पलकों तले
असू को नींद में सान के
मै सो रहा था
तब एक रूठी आवाज ने बस ये कह कर उठा दिया
असू को नींद में सान के
मै सो रहा था
तब एक रूठी आवाज ने बस ये कह कर उठा दिया
"तुम हर वक़्त, जो भी चाहो, वो मिल नहीं सकता "
No comments:
Post a Comment