मैंने बहुत भागने की कोशिश करी है
इन नाम देने वालों से
जिस जमी पे पाव रखा
उसे एक नाम दे दिया
जिस दिवार पे हाथ रखा
उसे एक पता दे दिया
मेरे जिस्म तक की
पहचान बनाई है इन्होने
पता है "गुलजार"
इन्ही से बचने को मैंने लफ्तों को गले लगाया
आज पता चला की इन्होने
उन्हें भी एक धर्म दे दिया
इन नाम देने वालों से
जिस जमी पे पाव रखा
उसे एक नाम दे दिया
जिस दिवार पे हाथ रखा
उसे एक पता दे दिया
मेरे जिस्म तक की
पहचान बनाई है इन्होने
पता है "गुलजार"
इन्ही से बचने को मैंने लफ्तों को गले लगाया
आज पता चला की इन्होने
उन्हें भी एक धर्म दे दिया
No comments:
Post a Comment