एक दरीचे ने उनके बीच हुए झगड़े को
मेरे नजरों में बैठा दिया
हफ्ता बीत गया है वो दरीचा फिर नहीं जला
'फ्रीजर' में उनके कितनी बर्फ जम गयी है
कोई उसे उँगलियों से खरोच के निकालने वाला नहीं है
लगता है उस घर में कोई बच्चा नहीं है
मेरे नजरों में बैठा दिया
हफ्ता बीत गया है वो दरीचा फिर नहीं जला
'फ्रीजर' में उनके कितनी बर्फ जम गयी है
कोई उसे उँगलियों से खरोच के निकालने वाला नहीं है
लगता है उस घर में कोई बच्चा नहीं है
No comments:
Post a Comment