Friday, February 27, 2015

एक रसोई का दरीचा

एक दरीचे ने उनके बीच हुए झगड़े को
मेरे नजरों में बैठा दिया
हफ्ता बीत गया है वो दरीचा फिर नहीं जला

'फ्रीजर' में उनके कितनी बर्फ जम गयी है
कोई उसे उँगलियों से खरोच के निकालने वाला नहीं है
लगता है उस घर में कोई बच्चा नहीं है

No comments:

Post a Comment