खुद को जोड़ जोड़ कर
बनाने के बाद
कई बार तोड़ा है मैंने
ये सोच के की
अगली बार
और अच्छा बनाऊंगा
पर हर बार उतना ही
ख़राब, बर्बाद रहा मै
अब सोचता हूँ
छोड़ दूँ ये तोडना जोड़ना
के मै शायद
और अच्छा
बन नहीं सकता
बनाने के बाद
कई बार तोड़ा है मैंने
ये सोच के की
अगली बार
और अच्छा बनाऊंगा
पर हर बार उतना ही
ख़राब, बर्बाद रहा मै
अब सोचता हूँ
छोड़ दूँ ये तोडना जोड़ना
के मै शायद
और अच्छा
बन नहीं सकता
No comments:
Post a Comment