के सो जाओ सभी
ये सपनो की दुनिया
है सपनो में कहीं
सोना तो है सबको एक दिन
के पाप बचाये बैठे है! पुण्य कमा के
पाप चखेंगे सपनो की दुनिया जा के
चलो आज ही थोड़ा सो लो
ख़्वाबों में खुद को धो लो
थोड़ी खुशियां चोरी कर लो
के आँखें जब खुलेंगी
तो सुलगा लेंगे कोयले टूटे सपनों के
सेक के रोटियां उम्मीद की
काट लेंगे ये जिंदगी
ये सपनो की दुनिया
है सपनो में कहीं
सोना तो है सबको एक दिन
के पाप बचाये बैठे है! पुण्य कमा के
पाप चखेंगे सपनो की दुनिया जा के
चलो आज ही थोड़ा सो लो
ख़्वाबों में खुद को धो लो
थोड़ी खुशियां चोरी कर लो
के आँखें जब खुलेंगी
तो सुलगा लेंगे कोयले टूटे सपनों के
सेक के रोटियां उम्मीद की
काट लेंगे ये जिंदगी
No comments:
Post a Comment