अँधेरी रातों से उजले सवेरे
काली मंदों से उठते वो चेहरे
तकते है उस रौशनी को
आने वाले कल की उम्मीद को
जहन मे भीगी तर तर वो यादें
लत से जकड़े, सिकुड़े, बेचारे
जालों में फसते
हर मोड़ पे डरते
सहमे हुए
अब तो बन ही गए
अतीत के अतिथि
इस रीत में रत्ती
ना बाती, ना बत्ती
है पड़े जो ये रद्दी
थे बनना चाहे, कमल जब भी वो
कीचड़ में पड़ के कीचड़ बने वो
पहुंच भी ना पाये थे तारे फलक को
गर्दिश में गिर के, गढ़ते रहे वो
उल्फत की साँसों में कल की महक थी
टूटी कसम की, कसक थी, सिसक थी
फ़िक्र करते
हर कसर को भरते
सहमे हुए
अब तो बन ही गए
अतीत के अतिथि
इस रीत में रत्ती
ना बाती, ना बत्ती
है पड़े जो ये रद्दी
काली मंदों से उठते वो चेहरे
तकते है उस रौशनी को
आने वाले कल की उम्मीद को
जहन मे भीगी तर तर वो यादें
लत से जकड़े, सिकुड़े, बेचारे
जालों में फसते
हर मोड़ पे डरते
सहमे हुए
अब तो बन ही गए
अतीत के अतिथि
इस रीत में रत्ती
ना बाती, ना बत्ती
है पड़े जो ये रद्दी
थे बनना चाहे, कमल जब भी वो
कीचड़ में पड़ के कीचड़ बने वो
पहुंच भी ना पाये थे तारे फलक को
गर्दिश में गिर के, गढ़ते रहे वो
उल्फत की साँसों में कल की महक थी
टूटी कसम की, कसक थी, सिसक थी
फ़िक्र करते
हर कसर को भरते
सहमे हुए
अब तो बन ही गए
अतीत के अतिथि
इस रीत में रत्ती
ना बाती, ना बत्ती
है पड़े जो ये रद्दी
No comments:
Post a Comment