Wednesday, October 29, 2014

फटा बादल

एक बादल फटा वादी मे कहीं
कुछ जाने बह गयी उसमे

सुन ये मै सोच पड़ा
कैसा लगता होगा ?
जब बादल फटता होगा ?

दरवाजा खटखटा एक आवाज बोली
मेरा एक अजीज भी बह गया उसमे

सुन ये महसूस हुआ
कैसा लगता होगा
जब बदल फटता होगा

No comments:

Post a Comment