एक बादल फटा वादी मे कहीं
कुछ जाने बह गयी उसमे
सुन ये मै सोच पड़ा
कैसा लगता होगा ?
जब बादल फटता होगा ?
दरवाजा खटखटा एक आवाज बोली
मेरा एक अजीज भी बह गया उसमे
सुन ये महसूस हुआ
कैसा लगता होगा
जब बदल फटता होगा
कुछ जाने बह गयी उसमे
सुन ये मै सोच पड़ा
कैसा लगता होगा ?
जब बादल फटता होगा ?
दरवाजा खटखटा एक आवाज बोली
मेरा एक अजीज भी बह गया उसमे
सुन ये महसूस हुआ
कैसा लगता होगा
जब बदल फटता होगा
No comments:
Post a Comment