इस गजल को आवाज ना मिली है
तनहा यूँ महरूम ये रही है
ज़माने ने तवज्जुह ना दी है
जब भरी महफ़िल में तुमने कहा
के मुझमे वो बात नहीं है
इस गजल को आवाज ना मिली है
न जाने कब से मुन्तजिर पड़ी है
इस हिज्र के ज़िक्र को बयां कर रही है
हौसला खो बैठी है, तुम्हारे तंज से
के तुम्हारे बातो की बोली ये ज्यादा लगा बैठी है
इस गजल को आवाज ना मिली है
सुरों की पैहरान भी जो ना नसीब हुई इसे
ये रूठी है, थोड़ा टूटी है
जो तुम्हे इसे लबों से लगाना गवारा ना था
ये आँखे सुजा रात भर रोई है
इस गजल को आवाज ना मिली है
तनहा यूँ महरूम ये रही है
ज़माने ने तवज्जुह ना दी है
जब भरी महफ़िल में तुमने कहा
के मुझमे वो बात नहीं है
इस गजल को आवाज ना मिली है
न जाने कब से मुन्तजिर पड़ी है
इस हिज्र के ज़िक्र को बयां कर रही है
हौसला खो बैठी है, तुम्हारे तंज से
के तुम्हारे बातो की बोली ये ज्यादा लगा बैठी है
इस गजल को आवाज ना मिली है
सुरों की पैहरान भी जो ना नसीब हुई इसे
ये रूठी है, थोड़ा टूटी है
जो तुम्हे इसे लबों से लगाना गवारा ना था
ये आँखे सुजा रात भर रोई है
इस गजल को आवाज ना मिली है
No comments:
Post a Comment