कोई बहुत कोशिश कर रहा है
मेरा आसमान जलने की
आतिशें छोड़ रहा है जमी से
आवाजे भी कर रहा है
चिंगारियां बिखेर के वह
काले धुएं भी छोड़ रहा है
कोई बहुत कोशिश कर रहा है
मेरा आसमान जलाने की
पर शायद उसे पता नहीं है
हवाओं को काला कर के
वो अपनी ही सांसे घटा रहा है
मेरा आसमान जलने की
आतिशें छोड़ रहा है जमी से
आवाजे भी कर रहा है
चिंगारियां बिखेर के वह
काले धुएं भी छोड़ रहा है
कोई बहुत कोशिश कर रहा है
मेरा आसमान जलाने की
पर शायद उसे पता नहीं है
हवाओं को काला कर के
वो अपनी ही सांसे घटा रहा है
No comments:
Post a Comment